
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l आरटीओ कार्यालय रविन्द्र नगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे विनोद कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी ( सरकारी अस्पताल कुबेरनाथ ) द्वारा कुल 133 वाहन चालकों का नेत्र जांच एआरटीओ मुo अजीम और आरडी वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह ने कहा की आँख है तो जहान हैl नेत्र की नियमित जांच आवश्यक है।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान