December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थमने का नाम नही ले रहा अधिवक्ताओं का आन्दोलन

उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) एसडीएम व तहसीलदार के स्थानान्तरण व दो लेखपाल के निलम्बन की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आन्दोलन थमने का नाम नही ले रहा है। लगभग एक पखवाड़े से चल रहे विवाद को लेकर वकीलों ने बुधवार को भी तहसील परिसर व तहसील गेट के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय बहिष्कार के चलते फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में व तहसील गेट के सामने बस्ती राज्य मार्ग पर नारेबाजी कर विरोध जताया और भ्रष्ट प्रशासन के विरुद्ध चल रहा आंदोलन मांगो के पूरी होने तक चलने का ऐलान किया। अधिवक्ता संघ के महामंत्री गयासुद्दीन खां ने बताया कि मंगलवार को धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे ए डी एम के वार्ता के क्रम में बुधवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनधि मण्डल मामले को लेकर वार्ता करने बलरामपुर उच्चधिकारियों के साथ बैठकर सार्थक हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।प्रतिनधि मण्डल में महामंत्री गयासुद्दीन, रमेश दत्त चतुर्वेदी, बाबू राम यादव व योगेश वर्मा शामिल है। क्रमिक अनशन के चौदहवें दिन अधिवक्ता गिरीश पांडेय,लक्ष्मी निवास तिवारी,हबीबुल्लाह,सतीश चंद्र,जगदीश वर्मा,बृजेश वर्मा,नीरज गुप्त,मारुति नन्दन व सुनील तिवारी धरने पर बैठे रहे।