कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गयाl प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी को निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा, पारदर्शिता, शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने संबंधी सभी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण पार्टी रवानगी से मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक की पी०पी०टी०के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
मतदान दिवस को पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्यों के प्रति प्रत्यायोजन (डेलीगेशन) के बारे में प्रशिक्षित किया गया। निर्वाचन सामग्री, पीठासीन अधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, जिले का प्रशासकीय अनुदेश, निर्वाचन नामावली एवं कार्यकारी की प्रति तथा एक सामान्य प्रति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, सुभिन्नक चिन्ह वाली रबर की मुहरे तथा एक स्टाम्प पेड, मतपेटिका जिन पर क्रमांक बकायदा खुदे हैं कोई मतपेटिका मुद्रा बन्द की जायेगी। पीतल की मुहर, स्टेशनरी, पीठासीन की डायरी के साथ समस्त प्रपत्रों लिफाफे, बैंगनी रंग के स्केच पेन, पेपर सील, अमिट स्याही प्रपत्र मतदान हेतु प्रारम्भिक व्यवस्था, मतदान प्रारम्भ कराने तथा मतदान समाप्त कराने सम्बन्धित जानकारियों से प्रशिक्षित किया गया। प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्यों के प्रति जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के प्रति निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा पारदर्शिता शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी द्वारा मुख्य विन्दुओं पर सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रशिक्षण दौरान डीआईओ एन0आई0सी0 मनीष कुमार, सहित समस्त पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम के साथ निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान