December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

किसान सम्मान निधि अब उन्ही को जिनके भूलेख अंकन का हो चुका है

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में भारत सरकार के स्तर से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि, तेरहवीं किस्त का भुगतान केवल उन्ही कृषकों को किया जायेगा जिनके भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पी०एम० पोर्टल पर अपना ई-के०वाई०सी० करा लिया है, साथ ही किसानों के बैंक खातों का आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी०आई० से लिंक हो चुका हो।
उन्होंने बताया कि जनपद में 80388 कृषकों का भूलेख अंकन अवशेष है। जनपद में 125044 कृषकों का भूलेख अंकन सम्पन्न हो चुका है, परन्तु ई-के0वाई0सी0 अवशेष है। जनपद में 158556 कृषकों का भूलेख अंकन सम्पन्न किन्तु बैंक खाते से आधार सीडिंग अवशेष है। जनपद में 25786 कृषकों द्वारा ओपन सोर्स के माध्यम से पंजीकरण कराया गया है, जिनका सत्यापन अवशेष है। भारत सरकार के पोर्टल पर जनपदवार उपलब्ध पी०एफ०एम०एस० द्वारा रिजेक्टेड कृषकों के आधार सीडिंग, लाभार्थियों के खाते को डी०बी०टी० हेतु इनेबिल्ड एपीसीआई लिंकिंग कराया जाना आवश्यक है।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के समयबद्ध पूर्णता हेतु समस्त कार्यों को विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत 16 जनवरी 2023 को समस्त ग्रामों में ई-के०वाई०सी० अपूर्ण, भूलेख अंकन अपूर्ण एवं बैंक खाते के आधार सीडिंग से अवशेष कृषकों की सूची चस्पा कराते हुये पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लाभार्थी कृषकों के साथ राजस्व, कृषि विभाग के कार्मिक तथा बैंक एवं जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
इसी प्रकार 20 एवं 21 जनवरी 2023 को समस्त जन सेवा केन्द्रों एंव बैंको मे ई-के0वाई0सी0 कराने तथा खातों को आधार सीडिंग एंव एन०पी०सी०आई० से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान का आयोजन होगा, जिसमें सभी बैंक शाखाओं के पी०एम० किसान लभार्थियों के अवशेष खातों की आधार सीडिंग एवं एन०पी०सी० आई० से लिंकिंग प्राथमिकता पर किया जायेगा। कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर 17, 23 एवं 30 जनवरी 2023 को भी जन सेवा केन्द्रों के प्रभारी बायोमेट्रिक ई-के0वाई0सी0 करने हेतु समस्त सुविधाओं के साथ उपस्थित होकर उक्त कार्य पूर्ण करेंगे।