July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के कार्यक्रम को लेकर बैठक

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)l महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी को परंपरागत तरीकों से और महाराजा सुहेलदेव राज्याभिषेक उत्सव एवं जन्मोत्सव मनाने का निर्णय एक बैठक में लिया गयाl इस अवसर पर बहुउद्देश्यीय चिकित्सा शिविर के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।
महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के अर्जुन कुमार एवं दिलीप ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव के स्मारक स्थल चितौरा झील के तट पर परम्परा तरीके से राज्याभिषेक उत्सव मनाया जाएगाl

बैठक की अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल रूपानी ने किया। जिला प्रचारक आरएसएस दीनानाथ ने आयोजन को और भव्य व दिव्य बनाने के लिए सुझाव दिए तथा समाज के अन्य जागरूक लोगों को आयोजित उत्सव में सहभाग का आवाहन किया।

बैठक में प्रमुख रूप से महामना मालवीय मिशन बहराइच अवध के संजीव श्रीवास्तव, एडवोकेट विनय मित्तल, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, ओमकार, शिवराम याज्ञसेनी , सरदार रोशन सिंह , संघ विचारक ओमप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।