Thursday, January 15, 2026
Homeआजमगढ़11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति

11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति

खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में पाये गये अनुपस्थित

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर ने कम्पोजिट विद्यालय सरदहा का सोमवार की सुबह आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्यारह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।जिसको लेकर इनका 1 दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर, राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 लोग कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान पांच सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसके पूर्व भी ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर सुधार की हिदायत दी गई थी। बता दें कि 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश था। 15 जनवरी को रविवार का अवकाश रहा। एक पखवारा बाद शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले। इसके बाद भी शिक्षक अनुपस्थित मिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments