July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा के भुगतान न होने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा गौहरपुर में जलनिगम में, प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से कर्मचारी रखने और मनरेगा का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पास धरना देते हुए, जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था की जलनिगम के निर्माण के समय ब्लॉक मुख्यालय पर जिन ग्रामीणों को कर्मचारी के रूप में बताया गया था, लेकिन कार्य प्रारम्भ होने पर प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से अपने लोगो की नियुक्ति करा दिया गया है।
कोपागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा गौहरपुर में नए बने जलनिगम में पहले से ब्लॉक द्वारा चिन्हित व्यक्तियों का नियुक्ति न करके, प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से अपने लोगो की नियुक्ति कर लिया गया है। वही मनरेगा के तहत काम करने वालो वर्करों का भुगतान नहीं हुआ है, जबकि फर्जी जाबकार्ड धारको का भुगतान कर दिया गया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर सुबह से धरना देते हुए, शाम को प्रदर्शन किया। सभी ग्रामीणों का कहना था की अगर पहले से चिन्हित लोगो की जलनिगम में नियुक्ति नहीं हुयी और मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ तो सभी ग्रामीण ब्लॉक का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालो में चंद्रदेव यादव ,राजेंद्र राम ,शिवचंद राम ,सुरेश अमित नारायण ,हरिश्चंद्र इजहार राधेश्याम ,उमेश मौर्या कोमल राम सरवन यादव ,आनंद सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।