February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पासी एकता मंच जहानागंज ने दिया पीड़ित परिवार को 11 हजार का आर्थिक सहयोग

पासी एकता मंच जहानागंज ने दिया पीड़ित परिवार को 11 हजार का सहयोआजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक तरवां में ग्रामपंचायत जियापुर उत्तरी के धरौरा में पासी समाज के एक परिवार के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, सूर्यनाथ पासी के घर का सारा घर गृहस्थी जलकर राख हो गया था। जहाँ पूर्व प्रधान दिनेश सरोज कांग्रेस जिला सचिव आजमगढ़ की पहल पर अपने समाज की बात रखते ही, समाज के लोगो मे हलचल मच गई। आनन फानन में संगठन के लोगो ने ततपरता दिखाते हुये, मकरसंक्रांति के दिन पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर 11 हजार की धन राशि सहायता के रूप में दिये। वही ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज है जो अपने ही समाज से आती हैं,लेकिन समाज के नाम पर या विधायक निधि के नाम पर मात्र चार कम्बल व दो हजार रुपये देकर छुटकारा पा ली। लोगो ने बताया की सरकारी सहायता दिलाने का वादा कीया है, वहीँ पीड़ित परिवार आस लगाकर बैठा हुआ है कि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ आएंगे तो दलित, पीड़ित परिवार को कुछ सहायता कर देंगे। आपको बता दे कि उस परिवार में जो बच्चे व आदमी कपड़े पहने थे, वही बचा है बाकी राशन से लेकर कुछ भी नही बचा है।केवल दीवाल ही खड़ी मिलेगी, और उस दलित परिवार ने इस हाड कपकपाती ठंड में किस तरह ठिठुर कर रात गुजार रहा है।
पासी एकता मंच जहानागंज ब्लॉक इकाई में मौके पर पहुंचे संगठन के लोगों में रिटायर्ड आर्मी पूना के पूर्व डिप्टी प्रमुख कल्पनाथ पासवान पासी एकता मंच के संरक्षक, बालरूप सरोज पूर्व प्रधान बेलकोल,रामप्यारे सरोज पूर्व प्रधान कोल्हुखोर,रामानन्द सरोज पूर्व प्रधान शाहपुर, योगेंद्र सरोज पूर्व प्रधान मसीवीरमौवा, सुदामा सरोज करउत समाज सेवी, हीरालाल सरोज अध्यापक, कैलाश पासवान समाजसेवी छतउर, हरिकेश सरोज अध्यापक, पासी दिनेश सरोज पूर्व प्रधान जियापुर एवं जिला कांग्रेस सचिव व अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।