
नाव पर लदी बालू को नदी में डलवाया
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उपजिलाधिकारी हाटा वरुण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अवैध बालू खनन पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में, उपजिलाधिकारी हाटा के निर्देशन तथा नायब तहसीलदार हाटा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस बल द्वारा देवराड पिपरा घाट पर अवैध बालू लदी ट्राली व ट्रैक्टर तथा नाव पकड़ी गई।ट्रैक्टर व ट्राली थाना कोतवाली हाटा को सुपुर्द कर दिया गया तथा नाव को जेसीबी मशीन से तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।अवैध बालू खनन मार्गो को जेसीबी से गड्ढा कराकर बंद करा दिया गया एवं नदी घाटों के किनारे रखा बालू नदी में डलवा दिया गया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’