![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230113-WA0014-edited.jpg)
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में उद्योग की स्थापना, व रोजगार सृजन हेतु जनपद के प्रमुख उद्यमियों द्वारा निवेश का प्रस्ताव मिला है। जिससे जिले में कई उद्योग लगेंगे और जनपद वासियों को लाभ मिलेगा। जिले में उद्यम लगाने की अपार संभावनाएं है, यहां उद्योग लगेंगे तो निश्चित ही जिले का विकास होगा और यहां के श्रमिकों को भी रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। औद्योगिक विकास को बढावा देने एवं नये निवेश के साथ नई इकाई की स्थापना की प्रबल संभावना हैं, इसलिए जनपद वासियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु लखनऊ में आगामी माह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन होना प्रस्तावित है।
उक्त विचार कलेक्ट्रेट सभागार में इन्वेस्टर समिट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जिले में उद्योग की स्थापना के लिए प्रेरित करने से एक ओर जहां नये औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी, वहीं जिला विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होने उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को निर्देशित किया कि नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों द्वारा निवेश का प्रस्ताव, पोर्टल पर फीड कराएं साथ ही ऋण के लिये आवेदन करने वाले उद्यमियो की सूची भी तैयार कर लें, ताकि ऋण स्वीकृत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होने बताया कि सरकार द्वारा एम0एस0एम0ई0 नीति 2022 जारी की गई है, जिसके तहत उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु अनुदान में कई प्रकार की छूट भी प्रदान की गई है।बैठक दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के प्रमुख व्यवसायियों/ उद्यमियों से एक- एक कर उनके द्वारा इन्वेस्ट किये जाने के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी ली गई तथा सभी को सरकार/जिला प्रशासन से भरपूर सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, एलडीएम, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण के साथ व्यवसायी व उद्यमी उपस्थित रहे।
More Stories
प्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार से नाराज कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन
घरौनी वितरण को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए-परिषद पर्यवेक्षक
बारहवीं के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन