बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)26 मई…
गुरुवार को थाना क्षेत्र ग्राम परसिया देवार घाघरा नदी के किनारे सुबह 9 बजे के करीब कुछ स्थानीय लोगो को एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल बरहज पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही बरहज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गांव के लोगो से शव के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी पूछने पर अगल बगल के लोगों द्वारा यह बताया गया कि यह शव राम भवन चौहान (उम्र लगभग 35 वर्ष)पुत्र छपटी चौहान परसिया देवार, राजपुर निवासी है ग्रामवासियो ने आगे बताया कि राम भवन चौहान कल देर साय काल अपने मवेशियों को चराने के लिए सरयू नदी के किनारे गया था। और ग्रामीणों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मृत्यु हो गई होगी।जबकि पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
संवादाता कुशीनगर….
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती