
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)26 मई…
गुरुवार को थाना क्षेत्र ग्राम परसिया देवार घाघरा नदी के किनारे सुबह 9 बजे के करीब कुछ स्थानीय लोगो को एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल बरहज पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही बरहज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गांव के लोगो से शव के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी पूछने पर अगल बगल के लोगों द्वारा यह बताया गया कि यह शव राम भवन चौहान (उम्र लगभग 35 वर्ष)पुत्र छपटी चौहान परसिया देवार, राजपुर निवासी है ग्रामवासियो ने आगे बताया कि राम भवन चौहान कल देर साय काल अपने मवेशियों को चराने के लिए सरयू नदी के किनारे गया था। और ग्रामीणों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मृत्यु हो गई होगी।जबकि पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। प्रशासन द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
संवादाता कुशीनगर….
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा