Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवाओं के प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद - प्रो.शम्भुनाथ तिवारी

युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद – प्रो.शम्भुनाथ तिवारी

सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित हुआ पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्वामी विवेकानंद इस देश के नहीं पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका मत है कि अगर युवाओं की शक्ति का सही दिशा में उपयोग किया जाय, तो राष्ट्र का विकास नये आयाम तक जायेगा।
उक्त बातें बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में गुरुवार को, युवा दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि आज भी हमारे देश को ‘युवाओं का देश’ कहा जाता है। पूर्व प्राचार्य प्रो. अजय कुमार मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार और कर्म युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। उनके के विचारों की महत्ता इस आधुनिकता में भी समाप्त नहीं होगी,और उनके विचार हमेशा युवाओं को ऊर्जा देते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी स्वामी विवेकानंद के विचारों का सम्मान किया जाता है, माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद के विचार जीवन में आशा की एक अखण्ड किरण है, जो युवाओं के साथ ही सभी का मार्गदर्शन करती है। जीवन जीने की कला सिखाती है। कार्यक्रम को अभय पाण्डेय तथा अमित बजरंगी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना अंतिमा गोंड़, अंजली मद्देशिया तथा स्वागत गीत रोशनी सिंह ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत शालिनी तिवारी ने गाया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत कुमार पाण्डेय ने की। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आपको बताते चले कि बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज में
सड़क सुरक्षा माह के तहत पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या एवं मानसी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
गुरुवार को स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान दिव्या मद्देशिया एवं मानसी उपाध्याय ने तथा द्वितीय स्थान अनुष्का मद्देशिया व मुस्कान परवीन को मिला। जबकि राज हंसिका रावत तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी रिया गुप्ता को प्रथम, गरिमा पाण्डेय को द्वितीय तथा मुस्कान परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments