July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जाली कागजात से बीटेक में छात्रों ने कराया था नामांकन

एमएमएमयूटी में 40 छात्र फर्जी मिले, प्रवेश निरस्त

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में जाली कागजात के सहारे, बीटेक में दाखिला लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
कुल 40 विद्यार्थियों को चिह्नित करते हुए उनके प्रवेश रद कर दिए गए हैं।
इस फर्जीवाड़े में किसी बड़े रैकेट का हाथ होने के संकेत मिले हैं।
इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंध बोर्ड ने संलिप्तता, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्तरदायित्व निर्धारण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है।
साथ ही मामले में एफआईआर भी कराई जाएगी।वही
सितम्बर में एमएमएमयूटी प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आया था।
इसके बाद सारे कागजात अपने कब्जे में लेकर कई स्तरों पर जांच शुरू कराई गई तो इसकी परत दर परत खुलती चली गई।
समिति की जांच में जिस तरह से प्रवेश में जालसाजी के तथ्य मिले हैं, उससे एक बात साफ है कि इसमें किसी बड़े रैकेट का हाथ है।
इस जांच की आंच विश्वविद्यालय के कुछ सीनियरों पर भी आ सकती है।
अब तक की जांच में सत्र 2020-21 के 22 और सत्र 2021-22 के 18 विद्यार्थियों द्वारा फर्जी कागजात तैयार कराकर दाखिला कराने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते हैं कि तीन सत्रों की जांच कर रही समिति ने दो सत्रों की जांच रिपोर्ट सौंप दी है। तीसरे सत्र की जांच जारी है।