December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केडीसी में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। इरकान इण्टरनेशनल लि.क. दिल्ली एवं ग्रामीण एवं शहरी वेलफेयर संस्थान अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड रहे। स्वास्थ्य शिविर में मौजूद आधा दर्जन चिकित्सकों द्वारा आए हुए लोगों की निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा प्रदान की गई। शिविर में मौजूद इरकान की निदेशक रंजना उपाध्याय ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। जबकि सांसद बहराइच गोंड ने निःशुल्क शिविर आयोजन के लिए संस्थान का आभार ज्ञापित किया।