बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)3 मई..जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान के द्वारा विहान बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को योग के विषय में प्रशिक्षित करने के लिए दस दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को हो गया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रधानचार्या निशा सिंह रही।योग प्रशिक्षण कार्यशाला योग विशेषज्ञ सत्यम सिंह के निर्देशन में योग प्रशिक्षिका अनुराधा वर्मा के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह,उपाध्यक्ष श्रद्धा पांडेय,ऋचा श्रीवास्तव, उप सचिव गौरव शर्मा,प्रबंधक जगदीश केशरी, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय, संरक्षक डॉ. गर्वित मल्होत्रा,पंकज कुमार,शिवांगी गुप्ता, शुभांजाली अग्रवाल,शिवम कुमार, स्वेक्षा जैन, समीक्षा जैन, शिवम सिंह, कत्थक प्रशिक्षक शैलेंद्र सिंह व अन्य सदस्यों ने मिलकर कार्यशाला को आयोजित किया।इस दौरान विहान बालिका विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद, नेहा अस्थाना,भू रत्न श्रीवास्तव एवं अन्य लोगो ने कार्यशाला को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।
संवादाता बहराइच..
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती