December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बरामदे में खड़ी बाइक पर चोरों साफ किया हाथ

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 मई…

सेवरही पुलिस द्वारा गश्त में लापरवाही बरते जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही गांव के पूरब टोला से बेखौफ बाइक चोर बरामदे में खड़ी लाकशुदा बाइक उठा ले गए जबकि बाहन स्वामी बगल में ही सोया था। उक्त गांव निवासी जवाहिर गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता ने पुलिस को सौंपे तहरीर में लिखा है कि उसने बाइक संख्या यूपी 57 एपी 0661 थानाक्षेत्र के ही ग्राम पंचायत धुरिया इमिलिया निवासी हंसराज गुप्ता से 27 जुलाई 2020 को खरीदा था। विक्रेता ने स्टांप पर विक्रय पत्र लिख दिया लेकिन उसके बाहर चले जाने के कारण ट्रांसफर नहीं हो सका था। रविवार की रात वह बरामदे में बाइक खड़ी कर लाक कर दिया और बगल में ही सो गया। अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए। नींद खुलने पर अगल बगल तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

संवादाता कुशीनगर..