
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l चकबंदीसुदा 43 ग्राम सभा जो सहायक अभिलेख अधिकारी गोरखपुर कार्यालय सर्वे में थे, उन ग्राम सभाओं को राजस्व परिषद ने अपने आदेश 29 जनवरी 2001 को डीनोटिफिकेशन, 18 नवंबर 2022 को अपने पत्र संख्या 744 / एक 14 22 चकबंदीसुदा 43 ग्राम के सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रियाएं बंद कर सभी प्रपत्र खसरा खतौनी को, तहसीलों में जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब इन ग्राम सभाओं के काश्तकार अपने तहसीलों से ही खसरा खतौनी प्राप्त करेंगे, जब उनको जरूरत होगा अपने आवश्यकता अनुसार सदर तहसील में जंगल महताब राय, कुई, मीरपुर, मटियारी, सुगाटारी, लालपुर टिकर ,भौरामल, बेतउवा उर्फ चुनऊ ,पिपरी, चेरिया, पोतहरा, डोमनी ,आबूराम, चौरीचौरा तहसील में सेमरोना, बोठा, खरखुटा, सैमरोनी, चितहरी, सरार मझगावा सिहोरवा कैंपियरगंज तहसील मे जसवल गोला तहसील में सेमराखुर्द, नहरपर, मझवलिया, कटधरा, छपरा, खुटभार मुस्त ,पौहरिया, पटना एहत, सरयाखास, कोहड़ाभावर, गहिराधाट, नरही, मोहन पोहरिया, बैरियाडीह एहत बांसगांव तहसील में ताल बिजहा, गरयाकोल, गडही एहत, राऊवतपार ,सरार मझगावा, तालदेवेद्रा,बेलकुर, गंगाचक, जगदीशपुर को डीनोटिफिकेशन कर दिया गया है, इन समस्त ग्राम सभाओं के अभिलेख तहसील अभिलेखागार राजस्व अभिलेखागार में जमा कर दिए जाएंगे, अब इन सभी ग्राम सभाओं के खसरा खतौनी तहसील से प्राप्त किए जाएंगे, जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है दो हफ्ते के अंदर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए सभी परपत्रों को तहसीलों में जमा कर दिया जाएगा। सहायक अभिलेख अधिकारी एआरओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अभिलेख कार्यालय में सम्मिलित रहे 93 गांव में से 43 गांव को राजस्व परिषद ने डीनोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इन उपरोक्त गांव को तहसीलों में सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जल्द भेज दी जाएंगी। अब इन ग्राम सभाओं के ग्रामवासी अपने-अपने खसरा खतौनी को अगर कभी जरूरत पड़ती है तो तहसीलों से ही प्राप्त कर सकेंगे। जो सर्वे न्यायालय में उपरोक्त गांव के मुकदमे चल रहे हैं तहसीलों में खसरा खतौनी जमा होने के बाद इन गांव के मुकदमे तहसीलों में हस्तांतरित कर दिए जाएंगे ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम