December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महीना बीतते ही टूट कर गिरने लगा पोल

गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार जहां यातायात को सुदृढ़ करने को लेकर लगातार नए-नए तरीके अपना रहा है, उसी के क्रम में सड़कों पर उजाला हो इसके लिए सरकार द्वारा विशेष ध्यान दें काम कराया जाता है लेकिन सड़क के रखवाले ध्यान नहीं दिए।लखनऊ में ए एन एच आई द्वारा 6 महीना पहले हाई कोर्ट लखनऊ के सामने तीन पुलों पर मटियारी, कामता ,चिनहट, 4.30 करोड़ रुपए लागत से मार्ग प्रकाश कार्य कराया था। ईगल इंटरप्राइजेज ने तीनों पुलों पर उत्कर्ष कंपनी के पोल लगाए थे लेकिन नतीजा यह हुआ लगाने के 6 महीने बीतते ही पोल अपने आप टूटकर गिरने लगे, और तो और विभाग नजरअंदाज कर रहा है। ऐसे में यदि प्रदेश की राजधानी का ये हाल है तो जनपदों में कराए गए कामों का क्या हाल होगा यह एक सोचनीय विषय है।