- तुर्कपट्टी पुलिस की कार्यवाही
- निर्धारित आवाज पर निर्धारित समय तक ही बजाएं लाउडस्पीकर
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)23 मई…
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में मौजूद धार्मिक स्थलों पर या तोबिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे या एक की अनुमति मिली थी और उसके साथ कई लाउडस्पीकर बजाए जा रहे थे। पुलिस ने एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रत्येक धार्मिक स्थल पर अनुमति प्राप्त केवल एक एक लाउडस्पीकर ही छोड़ा। बाकी सभी को उतरवा दिया। बिना अनुमति लिए चलाए जा रहे सभी लाउडस्पीकरों को उतरवा दिया गया। क्षेत्र के बरवाराजापाकड़, पकड़ी, उजारनाथ, गुरवलिया आदि स्थानों पर मस्जिद व मंदिरों से लाउडस्पीकर उतरवाए जाने के पूर्व पुलिस द्वारा सभी गांवों के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लाउडस्पीकर को उतारे जाने के निर्देश से अवगत करा दिया गया था। धार्मिक स्थलों की कमेटियों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह निर्धारित आवाज पर निर्धारित समय तक ही लाउडस्पीकर बजाएंगे। अगर किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी। बिना अनुमति के किसी भी धार्मिक स्थल पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजता मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एसएचओ जेपी पाठक ने बताया कि शासन के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए न्यायालय के आदेश पर पुलिस प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इस दौरान एसएसआई गिरधारी यादव, एसआईगण श्रवन यादव, आकाश गिरी, एचसीपी श्रीकृष्ण सिंह, विश्वनाथ ठकुराइ, कांस्टेबल दीपचन्द चौहान, रमेश कुमार, वरुण यादव, अशोक यादव, प्रदीप यादव, विनोद यादव, कुश प्रसाद, नन्दकिशोर आदि मौजूद रहे।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती