
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड के नवलपुर स्थित मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज में सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 11वा लीग रॉयल्स गोरखपुर और स्टार क्लब गोरखपुर के बीच खेला गया।जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स गोरखपुर ने 16.1 पर सभी विकेट खोकर 83 रन बनाए।जिसमे अफसर खान ने 31 व आर्यन ने 8 रन बनाए।स्टार की तरफ से प्रांजल,गोकुल व निहाल ने 2-2 विकेट लिए।जिसमें स्टार क्लब गोरखपुर ने रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से दर्ज किया जिसमें गोकुल ने 36,निहान ने 22 रन बनाए।रॉयल्स के अनुज ने 6 विकेट हासिल किए।अंपायर की भूमिका में कामरान अनवर और प्रतीक यादव रहे इस दौरान कोच शैलेन्द्र प्रताप सिंह,उमेश गुप्ता,टीपू सिद्दीकी,करन, विजय,अमजद,उत्कर्ष, कैफ,शाहिद अंसारी,सुगन,नासिर तथा सेकड़ो संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा