- ग्राम प्रधान व सचिव की उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा शिकायती पत्र
- गंदा पानी फैलने से उठ रही दुर्गंध, ग्रामीणों का जीना दुश्वार
- तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ का मामला
- लोकआस्था के केंद्र शिवमंदिर के पीछे मौजूद है पोखरा
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)20 मई…
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बरवाखास टोला में शिवमंदिर के पीछे स्थित पोखरा की ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम, सीडीओ, एसडीएम, बीडीओ, व एडीओ पंचायत को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को उच्चाधिकारियों को भेजे व बीडीओ को सौंपे गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि टोला में मौजूद शिवमंदिर लोकआस्था का केंद्र है। इसके पीछे तालाब मौजूद है। कुछ दबंग ग्रामीण इसमें जबरन कूडा करकट फेंकते हैं जिससे तालाब पट गया है और सिकुड़ कर छोटा हो गया है। इसमें गांव की नालियां आकर गिरती हैं लेकिन तालाब पटा होने के चलते गंदा पानी मंदिर के आसपास व खेतों में फैल जाता है। इसके चलते पूजा पाठ करने वाले श्रद्धालुओं व आसपास के लोगों को भयंकर दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। कई एकड़ खेत में हमेशा पानी लगा होने के चलते फसल भी नहीं होती। प्रधान व सचिव से बार – बार कहने के बावजूद रुचि नहीं लिया जा रहा है। हारून अंसारी, राजेन्द्र, संतोष, हंसराज कुमार, कन्हैया, ओमप्रकाश, रमाशंकर, कृपाशंकर गोंड, रमेश प्रसाद, नरेश, उमाशंकर, जितेंद्र कुमार, रामविलास,अविनाश, राजू प्रसाद, संतोष गोंड, श्याम किशोर आदि ग्रामीणों ने तत्काल पोखरा के सफाई व सुंदरीकरण की मांग करते हुए अन्यथा की दशा में व्यापक जनांदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि सचिव को पोखरा की सफाई व सुंदरीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नही – सुधाकर गुप्त
ग्रामीणो ने बंदरों को पकड़वाये जाने की मांग की
यूपी महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ी शिफा खातून को जिपंस कमलेश पांडेय ने किया सम्मानित