
दस के खिलाफ किया एफआईआर
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
विद्युत बिल बकाया राजस्व की वसूली के लिए विद्युत विभाग द्वारा, जिले में अभियान जोरो पर चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में फूलपुर विद्युत उपकेंद्र द्वारा रविवार को चलाए गए अभियान में, विद्युत बिल बकाया होने पर 30 बकाएदार उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया तथा दस लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।
फूलपुर विद्युत उपकेंद्र, अंतर्गत आने वाले गावों में विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, अवर अभियंता ग्रामीण मनीष कुमार ने अपने अधिनस्थ विद्युत कर्मियों के साथ अम्बारी क्षेत्र के ओरिल,डिहवा गांव में बकाएदार, पन्द्रह उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटकर, विभागीय स्टोर में जमा किया गया। वहीं ग्राम पंचायत मुड़ियार में चेकिंग के दौरान पन्द्रह से अधिक विद्युत बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इसी दौरान दस ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिनके द्वारा बकाया राशि, जमा न कर पुनः विद्युत प्रयोग किया जा रहा था। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई उनमें, मुड़ियार ग्राम निवासी जियाउद्दीन, मकसूद, नन्दलाल, रामरूप, इरफान अहमद, शंकर, लालमन, नसीर व तमन्ना आदि शामिल हैं। विद्युत विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र मे हड़कम्प मची हुई है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस