- कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति की पहल
- परिजनों को दुख कि सरकार व जनप्रतिनिधियों ने की उपेक्षा
- समाधिस्थल व पार्श्व में मौजूद ताल पर्यटन स्थल के रुप में होगा विकसित
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)15 मई…
दुदही विकास खंड के दुमही गांव में निवासी राजबलम चौरसिया के द्वितीय पुत्र व भारतीय सेना के जवान चंद्रभान चौरसिया जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के मच्छल सेक्टर में तैनात थे। वह वर्ष 2020 में 14 जनवरी को हिमस्खलन की घटना में शहीद हो गए। केंद्र व प्रदेश सरकार ने शहीद के नाम पर सड़कों व गेट आदि का निर्माण कराया लेकिन समाधिस्थल पूर्णतः उपेक्षित रहा। गत 14 जनवरी 2022 को दूसरी पुण्यतिथि पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे कुशीनगर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विनय राय ने समाधिस्थल के विकास व मूर्ति स्थापना की घोषणा की थी इस क्रम में समाधिस्थल परिसर में भूमिपूजन किया गया।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर बाद एक बजे बतौर यजमान आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय राय, शहीद के पिता राजबलम चौरसिया, पत्नी पिंकी चौरसिया, पुत्रगण आयुष व आर्यन, पधारे अतिथिगण सुधीर शाही, वीके मोहन, राकेश जायसवाल, अमित राय, कस्तूर चंद, संजय सिंह, दिनेश तिवारी आदि की मौजूदगी में आचार्य दिवाकर शुक्ल ने मंत्रोच्चार चार के बीच विधिवत भूमि व ईंट पूजन किया। अतिथि व उपस्थित ग्रामीणों ने प्रतिकात्मक नींव खोदी। शहीद के परिजनों ने अतिथियों की मौजूदगी में विधिविधान पूर्वक पांच ईंटो से नींव बनाया और शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि चंद्रभान ने देशवासियों के रक्षार्थ अपने प्राण का उत्सर्ग किया। हम उनका उपकार नहीं चुका सकते लेकिन शहीद व उसके परिजनों के सम्मान के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। यही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि समाधिस्थल के निर्माण व मूर्ति स्थापना के साथ परिसर को वाटिका के रुप में विकसित न सुंदरीकरण कराया जाएगा। इस दौरान इस दौरान प्रधान रामचंद्र राय, केन यूनियन के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, पारसनाथ सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, एडवोकेट जलज सिंह, उपेंद्र आर्य, दुर्गेश खरवार, विनोद शर्मा, उमेश आर्य, सत्येंद्र खरवार, राजकुमार गुप्ता, राधेश्याम पासवान, दहारी चौहान, बृजकिशोर खरवार, दुर्गेश कुशवाहा, धुरखेली कनौजिया, नैन प्रसाद, पिंटू खरवार आदि ग्रामीणों में आयोजन समिति के इस नेक कृत्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
संवादाता कुशीनगर..
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती