February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत जिला सड़क सुरक्षा समिति की आवश्यक बैठक, जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक चल रहे, सड़क सुरक्षा माह की प्रगति की समीक्षा की।
इस क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह से यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली गई, और उन्हें निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न प्रतियोगिताओं /गतिविधियों द्वारा स्कूल/कॉलेज में जागरूकता का प्रसार किया जाए।
उ0 प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम पडरौना डिपो के, ए आर एम को चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण, गाड़ियों में रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप, चालको की काउंसलिंग आदि के बारे में निर्देशित किया गया।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नेत्र परीक्षण हेतु निर्देश दिया गया।
अधिशासी अधिकारियों को टैक्सी स्टैंड व पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर विकसित करने के निर्देश दिए गए, वहीं प्रभारी निरीक्षक यातायात को ट्रैफिक की टीम को लगाकर नियमित पेट्रोलिंग किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में एन एच ए आई को ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के एक्सीडेंट प्रोन क्षेत्रों पर विशेष सावधानी बरतने को कहा तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाकर, उस पर कार्य करने को कहा जिससे दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हों।
जिलाधिकारी ने जनपद में होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला गन्ना अधिकारी व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को गन्ने की ट्रॉली से, सडक दुर्घटना में बढ़ोतरी के कारण सभी में रिफ्लेक्टर्स लगाने व ओवरलोडेड ट्रॉली पर कार्यवाही को निर्देशित किया।
समस्त अधिशासी अधिकारियों को चौक चौराहे पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु, जागरूकता का प्रसार करवाए जाने को निर्देशित किया गया तथा साइन बोर्ड लगाए जाने का निर्देश भी दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को समन्वय बनाते हुए कार्य करना पड़ेगा। पार्किंग के लिए सभी तहसीलों में जगह चिन्हित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हेतु गोल्डन आवर में दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले गुड समेटेरियन को भी प्रोत्साहित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, सहायक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, जिला गन्ना अधिकारी दिलीप सैनी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मृत्युंजय झा व सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।