Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएमएलसी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम अवस्थापित

एमएलसी चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन कन्ट्रोल रूम अवस्थापित

सामान्य जन निर्वाचन से संबंधित शिकायत नम्बर 05568-225351 पर करा सकते हैं दर्ज

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 के संबंध में निर्वाचन कार्य के स्वतंत्र व निष्पक्ष निष्पादन के दृष्टिगत कलेक्टेट देवरिया अवस्थित सभागार कक्ष के बगल में स्थित कक्ष में शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर/निर्वाचन कन्ट्रोल रुम अवस्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05568-225351 है। निर्वाचन से संबंधित भ्रष्ट आचरणों के बारे में सामान्य जन द्वारा निर्वाचन अनुवीक्षण तन्त्र को सूचना दी जा सकती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर/निर्वाचन कन्ट्रोल रुम के प्रभारी अधिकारी हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय एवं सीडीपीओ दयाराम को नामित किया है। उन्होंने नामित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिकायत/व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर/निर्वाचन कन्ट्रोल रुम द्वारा प्राप्त शिकायतों के बाव्त एक रजिस्टर का रख-रखाव करेंगे, जिस पर शिकायतों का विवरण दर्ज किया जायेगा। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसे संबंधित उडन दस्ता टीम को तत्काल भेजा जायेगा तथा जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर के संज्ञान में लाया जायेगा। आयोग के प्रेक्षक समय-समय पर इस रजिस्टर का निरीक्षण कर सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments