
नानपारा /बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)14 मई…
हुस्न बानो पत्नी अनीस अहमद निवासी मीरयासी टोला नानपारा ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र को शिकायती पत्र भेजकर नानपारा पावर कारपोरेशन के बिजली कर्मियों की शिकायत की है महिला ने शिकायती पत्र में कहा है कि लॉकडाउन के कारण उसके मकान के बिजली का बकाया हो गया था विगत दिनों बिना कोई सूचना दिए अचानक बिजली कर्मी घर पर आए और घर की बिजली काट दी जब उन्होंने अधिकारियों से संपर्क किया तो पैसा जमा करने की बात कही गई जिस पर उन्होंने 11 मई को ₹6500 जमा कर दिया और कनेक्शन जुड़वाने का अनुरोध किया इसके बाद पावर कारपोरेशन के कर्मचारी उनके घर पर आए और कनेक्शन जोड़ने के लिए गलत तरीके से पैसे की मांग की पैसा ना देने पर एक कर्मी ने अपशब्द का प्रयोग किया बिना कनेक्शन जोड़े चला गया इस प्रकार पैसा जमा करने के बाद भी इस भीषण गर्मी में समस्या हो रही है।
संवादाता बहराईच..
More Stories
गांव में बच्चों के खेल को लेकर विवाद में खूनी संघर्ष, दो की गोली लगने से मौ
युवक की हत्या का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी