Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबुद्ध जयंती पर प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक आगमन को लेकर सीएम ने लिया...

बुद्ध जयंती पर प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक आगमन को लेकर सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

एयरपोर्ट पर अधिकारियो के साथ बैठक कर दिए सफाई, सुरक्षा के निर्देश

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)14 मई..

बुद्ध की 2566 वीं जयंती/बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुम्बिनी में आयोजित समारोह में जाने के क्रम में 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशीनगर ऐतिहासिक आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पहुंचे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर पहुंचे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई, सुरक्षा आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश दिए।


शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दोपहर बाद करीब 11:31 बजे एयर फ्लीट से वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक पीएन पाठक के नेतृत्व में सीएम योगी का स्वागत फूल मालाओं से किया गया। एयरपोर्ट पर सीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ करीब 20 मिनट तक समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एयरपोर्ट पर एयर फ्लीट उतरने, सुरक्षा, सफाई, हेलीपैड, बुद्ध स्थली पर पीएम के दर्शन पूजन आदि व्यवस्थाओं के बावत अधिकारियों से जानकारी ली और एक एक विंदु पर चर्चा की। आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि हर मुकम्मल इंतजाम समय से पहले हो जाने चाहिए।

ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा सकुशल सम्पन्न निबट जाए। इस दौरान विधायक सुरेंद्र कुशवाहा, विवेकानंद पाण्डेय, असीम राय, मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, विनय कुमार गोंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, प्रदीप जायसवाल के अलावे मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविन्द्र गोंड़, जिलाधकारी एस राज लिंगम, एसपी धवल जायसवाल,
सीडीओ अनुज मलिक, एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments