नही पहुंचे विधायक व सांसद
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक तरवां के जियापुर उत्तरी धरौरा का मामला है, सूर्यनाथ पासवान के घर शार्ट सर्किट से लगी आग से घर गृहस्थी का सारा सामान से लेकर राशन तक जलकर राख हो गया है। कोई भी सामान से लेकर बर्तन तक नही बचा है सब नस्ट हो गया है। सूर्यनाथ पासवान ने बताया कि हमारे लड़के की साली पिंकी उम्र लगभग 27 वर्ष की थी जो गूँगी थी वह भाग कर घर मे चलि गयी, फिर वापस निकलने में फंस गई जिसे जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन स्थिति देखकर डॉक्टर ने वाराणसी मे बीएचयु के लिए रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान पिंकी की भी मौत हो गयी है। वहाँ के ग्रामीणों ने यह भी बताया की हम लोगों के क्षेत्रीय विधायक समाजवादी पार्टी पूजा सरोज को इस घटना की जानकारी फोन द्वारा दी गयी है,लेकिन अब तक सुधि लेने नही आई है और ना ही कोई मद्त ही मिली है, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि प्रधान से लेकर विधायक व सांसद भी नही पहुंचे, यही चुनाव रहता तो लोगो की कतारें लगी होती पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। सूर्यनाथ पासवान ने यह भी बताया है कि जिले से कोई जिम्मेदार अधिकारी भी नहि मौके पर पहुंच पाया है। पूर्व प्रधान दिनेश सरोज कांग्रेस पार्टी से जिला सचिव ने आस्वासन दिलाया व मीडिया के सामने ही हल्का लेखपाल से बात कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया है।
गरीब बेबस लाचार पासवान आस लगाए बैठे हैं कि, पूजा सरोज विधायक अपने ही समाज से है जो आएगी तो जरूर कुछ सहयोग करेगी। देखना यह है कि दिनेश लाल यादव जो भोजपुरी कलाकर के साथ ही आजमगढ़ के भाजपा सांसद है क्या उनको मालूम होता हैं या नही।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार