
बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
राम जानकी मार्ग थाना क्षेत्र तेलिया शुक्ला के नजदीक, बुधवार की सुबह तेजी आती हुई एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई, जिससे कार के परख्च्चे उड़ गए, लेकिन कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
बुधवार की सुबह कोहरे के कारण तेलिया शुक्ला के नजदीक रामजानकी मार्ग पर बिहार की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, कार में सवार चालक सहित कुल 4 बच्चे एवं दो महिलाओ के साथ एक अन्य लोग सवार थे, यह लोग दिल्ली के आनंद विहार से 2 जनवरी को अपने घर नानी के अंत्येष्टि में सम्मिलित होने के लिए बिहार के मधुबनी जा रहे थे । अभी यह लोग देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर तेलिया शुक्ला के समीप ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित हो गई जिससे कार के परख्च्चे उड़ गए,किन्तु कार में सवार किसी व्यक्ति को कोई खरोच तक नहीं आई।कार चालक जयकुमार ने बताया की पेड़ से कार टकराने के बाद, पोल टूटकर कार पर जा गीरा लेकिन हम लोगों को किसी प्रकार का खरोच तक नहीं आया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को किसी प्रकार से कार बाहर निकाला।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि कार पेड़ में टकराने की सूचना प्राप्त हुई है, कार में चालक सहित बच्चे एवं महिलाओं को लेकर कुल 8 लोग सवार थे, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई है,सभी को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस