November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शीत लहर की चेतावनी से 12वीं तक के स्कूल 7 तक बंद

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सर्दी के सितम के बीच मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने 4 जनवरी तक के घोषित अवकाश को 7 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया है।
आदेश शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डों के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलाें पर लागू होगा। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी शामिल हैं।
ज्ञात हो कि मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियां लंबी तो नहीं, पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली जरूर हो सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानियो के अनुसार बुद्धवार कोल्ड डे कंडीशन सक्रिय रहेगी। दिन में ठंड रहेगी, रात का पारा सामान्य रहने के आसार हैं। इसके बाद 5 से 7 जनवरी तक सूखी ठंड रहेगी, जो चुभने वाली हो सकती है। 08 से 12 जनवरी के बीच न्यूनतम पारे के गिरकर तीन से चार डिग्री तक आने के आसार हैं।