
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खजनी गोरखपुर के निकट, पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को यामिनी राय के द्वारा थाना सिकरीगंज पर सूचना दी गयी की मेरा पर्श जिसमें मेरा मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरुरी दस्तावेज रखा था जो महादेवा बाजार में गुम हो गया, इस सूचना पर उ0नि0 संजय कुमार पाल व उ0नि0 आशीष कुमार सिंह मय हमराह के साथ महादेवा बाजार पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक घण्टे के अन्दर गायब पर्स को बरामद कर सूचनाकर्ता यामिनी राय उपरोक्त को सुपुर्द किया गया । सूचनाकर्ता द्वारा थाना सिकरीगंज पुलिस की भूरी -भूरी प्रसंशा की गयी ।
More Stories
एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण ही डॉ. मुखर्जी का था सपना
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई