कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)l बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में ज्ञानोदय बाल विद्यालय कोपागंज पर, बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराज अहिबरन की जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन में नगर कोपागंज के बरनवाल समाज व मऊ, बहादुरगंज से आए समाज के लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से हुई। तत्पश्चात् महाराज अहिबरन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बरनवाल समाज की ऐतिहासिक पहचान है, हमारे आदि पुरुष महाराज अहिबरन बुलन्द शहर के सूर्यवंशी राजा थे। पूर्व में बुलन्द शहर का नाम बरन था, हम उनके आदर्शो व उनके बताए गए रास्ते पर चलकर ही बरनवाल समाज का उत्थान कर सकते हैं और हमें हर क्षेत्र में अपनी पैठ बनानी होगी।
कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं ने गीत, भजन, नाटक, चुटकुले, नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मनमोह लिया। मऊ से आए अभिषेक बरनवाल व बहादुर गंज से आए आशुतोष बरनवाल ने कहा कि, बरनवाल समाज को संगठित होकर अपने उत्थान व विकास के लिए प्रयास करना होगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में दृष्टि बरनवाल, जाह्नवी, नव्या, निकिता, नैन्सी आदि ने वन्दना, भजन, नृत्य का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
समारोह में समिति के अध्यक्ष ओम् बरनवाल, योगेन्द्र बरनवाल, ग़ुलाब चन्द, अभिमन्यु, राजेश बरनवाल, राधेश्याम, रमेश, राकेश, अतुल बरनवाल, भद्रसेन,मोहन, उग्रसेन, मनोज, वीरेंद्र, सन्तोष, नवनीत, अभय, अशोक, अभिषेक मऊ, आशुतोष बहादुर गंज आदि सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रहीं। संचालन मनोज बरनवाल व अध्यक्षता योगेन्द्र बरनवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज