July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपने गुरु के विचारों से प्रेरित होकर जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उमा वेलफेयर ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक, प्रवीण कुमार शुक्ला ने अपने गुरु भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं गोपालपुर विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी सत्येंद्र राय के विचारों से प्रेरित होकर, परिवार सहित वृद्ध आश्रम जाकर प्रत्येक वर्ष की भांति नव वर्ष 2023 के अवसर पर जरूरतमंदों को, ठंड से बचने के लिए कम्बल, चवनप्राश एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया तथा नव वर्ष 2023 के दिन की शुरुआत, वहां पर रहने वाले बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर निजामाबाद थाना अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, एडवोकेट नवीन कुमार शुक्ल के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।