
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिला बहराइच क्षेत्र के मिहिंपुरवा में संचालित मेडिकल स्टोरों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी की है । औषधि निरीक्षक बहराइच राजू प्रसाद ने पांच दुकानों पर जांच की जिसमें चार नमूने लिए। औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने बताया जिलाधिकारी बहराइच के निर्देश पर मिहिंपुरवा में मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की गई है । इसके तहत शुक्रवार को पांच दवा की दुकानों पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई की गई। इस दौरान दवाओं के लिए जरूरी लाइसेंस, रखरखाव, एक्सपायरी तिथि की दवाएं और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की जांच की गई। कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठानों से अधोमानक स्तर की दवाएं होने के संदेह में जांच के लिए सैंपल भी लिया गया। औचक छापेमारी के दरमियान एसडीएम सहित मिहिंपुरवा थाना प्रभारी निरीक्षक भी मौजूद है ।
More Stories
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद
कैबिनेट मंत्री के जन्मोत्सव पर पांडव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर रुद्राभिषेक किया गया