
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे, अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे, थानाध्यक्ष सहजनवा नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में व0उ0नि0 अवधेश कुमार पाण्डेय, मय हमराह अभियुक्तगण की तलाश में क्षेत्र में मामूर था मुखबिर खास की सूचना पर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण रवि कुमार मिश्रा पुत्र आद्या प्रसाद मिश्रा निवासी 248 भोपतपुर बाबू पुरवा दुर्जनपुर घाट जिला गोण्डा, सुजीत श्रीवास्तव पुत्र स्व0 झिनकू लाल श्रीवास्तव निवासी राजीव नगर कालोनी पोस्ट न्यू शिवपुरी कालोनी गोरखपुर, दुर्गेश प्रसाद मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी 429 जेठुपुर भोपतपुर दुर्जनपुर जिला गोण्डा,हरिकेश तिवारी पुत्र विरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी देहरस जिला गोण्डा, चिरंजी सिंह पुत्र परशुराम सिंह निवासी तरूवनवां लक्ष्मीपुर मिश्रा जिला कुशीनगर, अरूण कुमार शर्मा पुत्र देवी प्रसाद निवासी 145 आजाद चौक रूस्तमपुर जिला गोरखपुर, ध्रुवचन्द्र पुत्र सत्यलाल निवासी भीटी रावत थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास कुल 2300/- बरामद हुआ । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
जर्जर भवन बना खतरा, 151 बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहा संकट
देवरिया पुलिस ने तीन आरोपितों पर गुण्डा एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत