
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) लगातार तीसरे दिन भारत विकास परिषद शाखा बहराइच ने कड़कते जाड़े में नगर के पुलिस अधीक्षक आवास के सामने साईं बाबा मंदिर ,जिला अस्पताल , गोंडा रोड पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया । पिछले तीन दिनों में करीब 150 जरूरतमंदों को भारत विकास परिषद शाखा बहराइच ने नगर के मरीमता मंदिर ,बस स्टैंड,महसी बस स्टैंड , नानपारा बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन , हुजूरपुर रोड , साई मंदिर आदि स्थानों पर जरूरतमंदों को देख कर कंबल वितरित किया जा रहा है ,जिससे की ठंड में इनको थोड़ी राहत मिल सके ।
कल के रात्रि कम्बल वितरण में शाखा अध्यक्ष अनिल गोयल, महिला संयोजिका संध्या गोयल , शाखा सचिव प्रदीप ड्रोलिया ,कोषाध्यक्ष शरद काबरा , मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,शाखा के वरिष्ठ सदस्य और नगर के एफएमसीजी वितरक विनय प्रकाश गुप्ता उपस्थिति रही ।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम