Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखंड शिक्षा अधिकारी ने किया बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंडलीय स्काउट गाइड रैली में शानदार प्रदर्शन करने पर मुख्य विकास अधिकारी देवरिया से सम्मानित होने के बाद, खंड शिक्षा अधिकारी बरहज ने कंपोजिट विद्यालय नदुआ पर स्काउट गाइड के सभी बच्चों व संबंधित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया।
कंपोजिट विद्यालय नदुआ विकास क्षेत्र बरहज पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जनपद एवम् मंडल स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने हेतु, विकास खंड बरहज के स्काउट एवं गाइड की टीम को खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा के द्वारा सभी बच्चों को मेडल व समस्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन बच्चों ने जो करके दिखाया है, उससे सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिए और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु सभी शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए, ताकि क्षेत्र का ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश का नाम हो सके। ब्लॉक स्काउट मास्टर आशुतोष शाह ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक है। एक बार जो बच्चा स्काउटिंग का प्रशिक्षण ले लिया, वह आजीवन स्काउट रहता है और अपने को हर परिस्थितियों में ढालने का प्रयास करता है। ग्राम प्रधान रवि उपाध्याय ने कहा कि बच्चों व संबंधित शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है, जिससे इस गांव के बच्चे जनपद का नाम मंडल स्तर पर किए हैं। कार्यक्रम को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील यादव, शशि भूषण पाठक, उमेश चंद, संजय प्रजापति, ब्लॉक गाइड कैप्टन बरहज रश्मि उपाध्याय, ने संबोधित किया। इस दौरान प्रीति सैनी, आशा देवी, मनोज कुमार, विजय खरवार, सूर्य प्रकाश मिश्रा, राजीव, प्रीति गुप्ता, सरोज दीक्षित, रजनी जायसवाल, निजामुद्दीन अंसारी, गोपाल उपाध्याय, गहबर चौहान, सतीश उपाध्याय, संजय उपाध्याय, सहित गांव के सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक जायसवाल ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments