
आजमगढ़ राष्ट्र की (परम्परा) आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घर में घुसकर छेड़खानी व मारपीट के मामले में फरार चल रहे, एक आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
सगड़ी तहसील सर्किल के रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला, ने बीते 29 अक्टूबर को घर में घुसकर उसके तथा उसकी बहन के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बिलरियागंज थाना क्षेत्र के, नवली ग्राम निवासी जोहन,शाहिल तथा जयहिंद पुत्रगण लालसा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस दबाव के चलते बीते 19 दिसंबर को आरोपी साहिल व जयहिंद ने अदालत में समर्पण कर दिया, जबकि एक अन्य आरोपी जोहन अभी फरार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान