July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एबीवीपी गोरक्ष प्रांत के 62वें प्रांत अधिवेशन का हुआ समापन

प्रांत अधिवेशन में नवीन प्रांत कार्यकारिणी का हुआ गठन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत का 62वें प्रांत अधिवेशन का मंगलवार को समापन हुआ।
प्रांत अधिवेशन में पुनः निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने नवीन प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा किया।
जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. राकेश प्रताप सिंह, डॉ. निगम मौर्या, डॉ. स्मृति मल्ल तथा प्रांत सहमंत्री के रूप में हर्षवर्धन सिंह, मयंक राय, शिवाजी यादव, माधवेंद्र तिवारी तथा स्नेहा के नाम की घोषणा हुई।
इसके अलावा विभिन्न आयामो, गतिविधियों, प्रांत कार्यसमिति तथा कार्यकारिणी जैसे दायित्वों की घोषणा हुई।

एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि ज्ञान, शील व एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक छात्र संगठन हैं, एबीवीपी में पद नहीं दायित्व होता है क्योकि पद का मद होता है और दायित्व का बोध होता हैं। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है एवं देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है, जिसके फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां निरंतर, क्रमबद्ध ढंग से गतिशील हैं तथा सार्थक सिद्ध हुई हैं। भारत में प्राचीन समय से ही गुरुओं द्वारा अपने छात्रों को प्रेरित करते हुए राष्ट्र के उत्थान एवं रक्षा के लिए प्रेरित करने की परंपरा रही है, विद्यार्थी परिषद एकमात्र संगठन है जो शैक्षणिक परिवार की अवधारणा में विश्वास रखता है। विद्यार्थी परिषद विश्व का अकेला ऐसा छात्र संगठन है जिसमें शिक्षक और छात्र कार्यकर्ता एक साथ मिलकर संगठन का कार्य करते हैं। यही कारण है कि एबीवीपी का यह विशाल स्वरूप हमसबके सामने है। हमसे समाज की अपेक्षा भी अधिक है, इसलिए हम सभी की समाज के प्रति जवाबदेही व जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव , राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य तानिया मिश्रा, प्रांत संगठन मंत्री हरदेव,निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, प्रान्त मंत्री सौरभ गौड़ सहित प्रान्त अधिवेशन उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।