
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कोतवाली कैसरगंज अंतर्गत देवलखा गांव निवासी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने खेत में लगे पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलखा जीवन लाल (45) स्वर्गीय वासुदेव मंगलवार को अपने खेत में गया। इसके बाद उसने पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी। नित्य क्रिया के लिए निकले लोगों ने शव फंदा से लटकता देखा। इस पर परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। कोतवाल दद्दन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजकर शव को फंदे से उतरवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका इलाज जिला मुख्यालय से चल रहा था। युवक की मौत से परिवार के लोग विलख रहे थे।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन