February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समेकित पर्यटन विकास के दृष्टिगत बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जनपद कुशीनगर में समेकित पर्यटन विकास के दृष्टिगत बैठक, जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बौद्ध पर्यटन स्थल कुशीनगर में एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से, कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। इस क्रम में बुद्ध गमनपथ, बुद्धा थीम पार्क, ऑडिटोरियम, विपशय्ना पार्क आदि के विकास हेतु चर्चा की गई।
जनपद में इको टूरिज्म अंतर्गत कप्तानगंज क्षेत्र के मणिताल, घोड़ाधाप झील(फाजिलनगर), हिरण्यावती के किनारे बुद्ध मूर्ति, ग्रामीण पर्यटन, पर्यटन यूथ क्लब पर्यटन मित्र आदि के संदर्भ में चर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं हेतु, प्रस्ताव आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीण पर्यटन के तहत ग्रामों का चयन किए जाने वहां अवस्थापना विकास, बुद्ध गमन पथ में आने वाले गांव में भंते गण के सहयोग से बुद्ध मूर्ति की स्थापना, कुकुत्था और हिरण्यावती नदी के संगम को भी विकसित करने का निर्देश दिया।
ईको टूरिज्म हेतु प्रभागीय वन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को निर्देशित किया गया। विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय द्वारा खड्डा अवस्थित पनियहवा पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने को कहा गया। उनके द्वारा सीमावर्ती गांव में विद्युत की समस्या को भी जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।