December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम ने एमसीएच के कोरोना वार्ड का किया निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। चीन समेत अन्य देशों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह जिला अस्पताल के एमसीएच विंग के कोविड अस्पताल व आक्सीजन प्लांट का सीएमओ व सीएमएस के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आक्सीजन प्लांट को चालू स्थिति में रखने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड की जांच व टीकाकरण का भी दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने वार्ड व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।