December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया साईबर सेल टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

125 गुमशुदा मोबाईल लगभग 17 लाख कीमत की बरामद कर, सम्बन्धित को किया सुपुर्द

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)16फरवरी..

जनपद के पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद-देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा गुमशुदा मोबाईल के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल जनपद-देवरिया द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन के संबन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं मोबाईल की बरामदगी हेतु नियमानुसार लगातार प्रयास किया जाता रहा, जिसके परिणाम स्वरूप 108 आवेदकगण के गुमशुदा 125 मोबाईल फोन जिनकी कीमत लगभग 17 लाख रूपये है।

जिन्हे नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामद किया गया। बरामदशुदा मोबाईल फोन 16फरवरी 2022 को संबन्धित आवेदकगणों को उन्हें सुपुर्द किया गया। जिसमे VIVO -30,REDMI- 27,REALME -23, OPPO-11,SAMSUNG- 11, INFINIX -04, POCO -03, TECHNO- 07, OTHERS- 09 सामिल थे। तो वही
बरामद करने वाली टीम में मुख्य रूप से निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी साइबर सेल देवरिया के साथ उप निरीक्षक राहुल सिंह साइबर सेल देवरिया,आरक्षी शिवमंगल यादव साइबर सेल देवरिया,आरक्षी प्रद्युम्न जायसवाल साइबर सेल देवरिया,
महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा साइबर सेल देवरिया, आरक्षी दीपक सोनी साइबर सेल देवरिया,आरक्षी विजय राय साइबर सेल देवरिया,पूर्णिमा चौधरी साइबर सेल देवरिया शामिल ।जिनको प्रोत्साहन स्वरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

संवादाता देवरिया..