
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील के बिलरियागंज ब्लॉक के अकबरपुर गांव ,में स्थित मणिदीप अकैडमी विद्यालय में नेशनल कराटे एकेडमी और नियो कराटे एकेडमी द्वारा कराटा सीखने वाले छात्र छात्राओं को दी गई ट्रेनिंग।
इस ट्रेनिंग में दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया
कराटे के बारे में जानकारी देते हुए कराटे के ट्रेनर, गोपाल मौर्या ने बताया कि 29, 30, 31दिसंबर को नोएडा में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा कराटे चैंपियन प्रतियोगिता कराई जाएगी।
जिसमें हमारे यहां से दर्जनभर छात्र-छात्राएं भाग लेंगे ।
जिसकी तैयारी के लिए आज मणिदीप विद्यालय के प्रांगण में छात्र छात्राओं को कराटे से संबंधित ट्रेनिंग दी गई
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल मिथिलेश तिवारी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान