Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़कोरोना की आहट पर एलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

कोरोना की आहट पर एलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा ) विश्व स्तर पर बढ़ते हुए कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आ गया है। जिससे पीजीआई चक्रपानपुर में कोरोना वार्ड को पूरी तरह से एक्टिव कर दिया गया है। डा0 नेयाज हुसैन ने बताया कि कोरोना से निबटने के लिए स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है। अभी फिलहाल कोई भी नया केस नहीं मिला है। हम पूरी मेडिकल व्यवस्था के साथ कोरोना से निबटने के लिए तैयार हैं। ज्ञातब्य है कि अमेरिका, चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इस इजाफे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने उच्चस्तरीय बैठक ली है। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर सरकार अब एक्शन मोड पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है इसलिए ऐहतियात बरतनी काफी जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहे।
इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि खांसी जुकाम सर्दी इस मौसम में होता ही है, ऐसे में पैनिक होने की जरुरत नहीं है। वायरस की जांच के लिए टेस्ट कराना होगा। प्रीकॉशन डोज लेने के लिए भी अपील की जाएगी। पैंडेमिक की बढ़ती स्थिति को देखते हुए एहतियात खुराक लेने की अपील की जाएगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि सरकार सतर्क है। बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है।इन्होने सुझाव दिया की मास्क लगाना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरुरी है। सीनियर सीटिजन और बीमारों के लिए एहतियात बरतना काफी अहम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments