February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृषि गोदाम पर किसान चौपाल आयोजित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के ब्लॉक नवाबगंज चर्दाजमोग में कृषि गोदाम पर कृषि सुचना के सुदृढीकरण एंव कृषक विकास खंड ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला व किसान चौपाल का आयोजन किया गया l आयोजन किसान चौपाल के मुख्य अतिथि विधानसभा नानपारा अपना दल के विधायक रामनिवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि , जय प्रकाश सिंह ब्लाक प्रमुख नवाबगंज ,चौपाल कार्यक्रम के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया गया कार्यक्रम का संचालन बद्री सिंह ने किया , कार्यक्रम का पूर्ण सहयोग कृषि गोदाम प्रभारी आशीष कुमार मौर्या, सहित कृषि अधिकारियों का रहा जिसमें कृषि से जुड़ी संबंधित जानकारी को लेकर किसानों को अवगत कराते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा की खेती में किसान देशीखाद का उपयोग जादा करें l तथा किसानों को फसलों में लगने वाली कीटनाशक रोगों के विषय पर जानकारी दिया इसी दौरान एसडीओ उदय शंकर सिंह ने बताया की किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी कृषि सम्बंधित या किसी भी प्रकार फसलों की बीज से जुड़ी जानकारी हमारे विभाग से किसान प्राप्त कर सकते हैं l जिससे किसान फसलों से सही उत्पादन करें इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंन्द्र की डॉ हर्षिता ने फसल के पौधों की रोपाई कैसे करें व मशरूम की खेती के विषय पर किसानों को जानकारी दिया l विधायक रामनिवास वर्मा ने कार्यक्रम में आये हुए सभी किसानों को व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें स्वास्थ्य रहने के लिए अपने फसलों में जेवीक खाद का उपयोग कर के फसल की पैदावारि करें ब्लॉक प्रमुख ने धन्यवाद देते हुए कहा की हम सब किसान है खेती में कृषि को सही आधार कृषि विभाग से जानकारी लेकर खेतों के मिट्टी की जाचं कर के खेती करें तभी अच्छी पैदावार व देशीखाद से बिषमूक्त खेती हो सकती है व स्वास्थ्य जिवन में हमारे लाभदायक होगा किसान चौपाल कार्यक्रम में शिवपूजन सिंह,डॉ अरुण कुमार, जेईई नितिन मौर्या, राजकुमार, विकास कुमार, राकेश, रामनिवास वर्मा, सर्वेश कुमार, रोहित कुमार व कृषि विभाग अधिकारी, स्टाफ़ व पत्रकार बन्धु भूवन भास्कर वर्मा, समसाद, सहित समाजसेवी, किसान आदि मौजूद रहेl