Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआबकारी दुकानों की निगरानी हेतु एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना

आबकारी दुकानों की निगरानी हेतु एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला आबकारी निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी, कुशीनगर द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में, जनपद की आबकारी दुकानों की निगरानी हेतु कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, कुशीनगर में एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। आबकारी नीति में आबकारी की थोक व फुटकर विक्रय की दुकानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। कार्यालय में स्थापित एकीकृत नियंत्रण कक्ष से, जनपद की समस्त दुकानों के सी०सी०टी०वी कैमरे को जोड़ा जा रहा है। नियंत्रण कक्ष बन जाने से अब आबकारी विभाग, दुकान परिसर एवं उसके आस-पास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर 24X7 निगरानी रखने में सक्षम हो गया है। जनपद की ऐसी दुकानें जिनके कैमरे तकनीकी कारणों से एकीकृत नियंत्रण कक्ष से नहीं जुड़ पाये हैं, उनके अनुज्ञापियों को तत्काल सक्षम तकनीकी युक्त नये कैमरे लगाये जाने या खराब हुये कैमरों को तत्काल ठीक कराने हेतु सख्ती से निर्देशित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि, निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने पर नियमानुसार कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments