
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
हरिवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर वार्षिक कार्यक्रम, तथा फन एंड फूड कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति मोहन अवस्थी आईपीएस, ए एस पी आजमगढ़ तथा विशेष मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अनूप सिंह यादव, कार्यक्रम को गौरवान्वित किए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई।
इस क्रम में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ड्रिल डांस,आज है संडे के गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगाते हुए सर्वोदय परिवार, जिसमें सीबीएसई, यूपी बोर्ड, डिग्री कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के बच्चों द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सांस्कृतिक नृत्य लोक नृत्य आदि का, मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस वार्षिक उत्सव का उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष में एक भारत श्रेष्ठ भारत की स्थापना व अनेकता में एकता को पिरोकर बच्चों को, इस लायक बनाना कि भविष्य में इसके अनुकूल अपने आपको ढाल सकें । इस अवसर पर विद्यालय के रॉक बैंड की तरफ से वाद्य यंत्रों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह वार्षिक कार्यक्रम बच्चों के चौतरफा विकास का माध्यम है, उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय का होना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बच्चों से अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने व उसको आत्मविश्वास के साथ, पूर्ण करने का तरीका बताया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव ने, वार्षिक उत्सव पर बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना की व कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के बिना अधूरा है, बच्चे ही देश के भविष्य हैं विभिन्न कार्यक्रमों व नृत्यों से उनको कई सारी जानकारियां मिलती हैं, व आत्मविश्वास की भी वृद्ध होती है। प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठा, मानसिकता को को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए, अपने प्रबुद्ध शिक्षक वह वृंद के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए, जिनसे उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिसमें प्रबन्धिका कंचन यादव, डॉक्टर कृष्ण कुमारी विश्वकर्मा, राम बहादुर यादव, प्रभु नारायण पाण्डेय, डॉक्टर पूनम तिवारी, डॉक्टर डीपी तिवारी, डॉक्टर डी पी राय, देवी प्रसाद मौर्य, रमाकांत वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, विजय शंकर यादव, कृष्ण मोहन पाण्डेय, मोहम्मद आसिफ तथा समस्त अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
More Stories
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर