Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़शौच करने गई दलित महिला को दबंगो ने पीटा, मुकदमा दर्ज

शौच करने गई दलित महिला को दबंगो ने पीटा, मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l थाना जहानागंज के हासापुर गांव का मामला है शाम को खेत में शौच करने गयी, दलित महिला को पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही, आकाश यादव पुत्र निर्मल यादव, अंगद यादव पुत्र पारस यादव, शोफियांन खान पुत्र अजहर खान, उमरशेख पुत्र नसीम शेख, नैमसेख पुत्र जमीर शेख, फजलेहक शेख पुत्र नैमसेख, दबंगो ने पहले जाती सूचक शब्दो के साथ गाली देते हुये, मार पीट करने लगे जैसी ही महिला की आवाज परिजनो को सुनाई दी घर वाले तुरन्त आगे बढ़े की दबंग बारी बारी से सभी को पीटते गए, जब महिला ने पुलिस को सूचना दी तो सूचना पाकर जहानागंज की पुलिस मौके पहुंची और आरोपी फरार हो गए।पीड़ितों द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने एसी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है।
लेकिन महिला का आरोप है कि जहानगंज पुलिस गिरफ्तारी न कर हिला हवाली कर रही है, महिला ने यह भी बताया कि इन लोगो की आदत हो गयी है मनचाही किसी को मार पीट देते हैं, और दबाव बनाकर सुलह समझौता करवा देते हैं। महिला ने पुलिस पर और भी आरोप लगाया कि कई लोगों का नाम भी निकाल दिया है, तथा साथ ही छेड़खानी को भी नही दरसाया है।पुलिस कहती है की जो कहता हूं वही तहरीर में लिखो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments