
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) l सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सैकड़ो की संख्या में लोगो ने प्रदर्शन कर मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया और मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया की, ग्रामसभा पटना विकास खण्ड लार के 15 से अधिक दलित परिवार जिनका, पुस्तैनी मकान रोड के किनारे बना हुआ है, वो आज सरकार द्वारा प्रस्तावित फोरलेन रोड में आ चुका है, जिससे इनके मकान को वहा से हटाने होंगे इन मकानों के उचित मुवावजे के लिए जिला पंचायत प्रतिनिधि राजीव यादव के नेतृत्व में, लोगो ने सलेमपुर तहसील में प्रदर्शन कर अपने मांग को रखा इस दौरान पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव भी मावजूद रहे इनकी मांगे थी की, हमे हमारे मकानों के बदले सरकार उचित मुआवजा दे जिससे हम खाना बदोश की जीवन जीने के लिए विवस न हो और हम कही और बस सके इनकी मांगो को सुनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी देवरिया ने आश्वासन दिया की, उचित करवाही होगी और आप सब को मुआवजा मिले इसके लिए प्रयास किया जायेगा ।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण